TRUE STORIES
मेहनत का फल हेलो दोस्तों, आपका TRUE STORIES BLOGGER में आपका स्वागत है। आज मैं आपको एक लड़की की सच्ची कहानी बताने जा रही हूँ। NISHI और नेहा नाम की दो बहनें थी और उनका एक बड़ा भाई था जिसका नाम रोहन था। वे अपने माता -पिता के साथ रहते थे, पिता जी टैक्सी चलाते थे और माता जी गृहिणी थी जो बहुत ही सीधी साधी थी। पिता की कमाई से घर चलाना मुश्किल होता था। निशि गंभीर स्वाभाव की थी उसे अपने घर की गरीबी देखि नहीं जाती थी ,माँ बाप को अपने बेटे पर अधिक भरोसा था इसीलिए वह अपने बेटियों को हमेशा हेय दृष्टि से देखते थे। धीरे -धीरे दिन बीतते गए। बीटा ज्यों १५-१६ वर्ष का हुआ उसने गलत संगति पकड़ ली और पढ़ाई लिखाई छोड़ आवारा दोस्तों के साथ रहने लगा। माता-पिता को बहुत दुःख हुआ क्योंकि अब घर की आर्थिक दशा और ख़राब हो गई थी। जिस बेटे से उम्मीद की थी ,वह तो निकम्मा निकला। अब बेटियों से तो उन्हें कोई उम्मीद ही नहीं थी बल्कि उनके विवाह के लिए दहेज़ की चिंता में रहने लगे। निशि समझदार थी , उसने पढाई के साथ