TRUE STORIES
हेलो दोस्तों , मैं आरती , आज मैं अपनी पहली ब्लॉग लिखने जा रही हूँ। मैंने बहुत सोचा की MONEY EARN के लिए क्या करूँ। BUT मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था , फिर मैंने YOU TUBE पर / GOOGLE पर SEARCH किया की INCOME कैसे किया जाय। क्युकि मैं एक मध्यम वर्गीय FAMILY से BELONG करती हूँ ,और जैसा की आपको पता होगा की बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फिर मैंने HIMES MADAAN SIR की VIDEO देखि ,जिससे मैं बहुत प्रेरित हुई फिर मैंने BLOGGER . COM पर ब्लॉग लिखना स्टार्ट किआ। आज मेरा पहला BLOG है , SO PLZ FRIENDS SUPPORT ME . चूँकि कहानिओं का बहुत शौक है तो मैंने कहानी से ही शुरू किआ। आज मैं अपनी कहानी लिखने जा रही हूँ - मेरा नाम आरती यादव है ,और मैं एक मध्यम वर्गीय फ़ेमिली से BELONG करती हूँ ,मेरे पापा एक अध्यापक हैं और माँ गृहिणी हैं। हम तीन बहन और दो भाई हैं।